हमीरपुर,
नए खुले सरकारी डिग्री कॉलेज टौणी देवी में इस सत्र में केवल छः विद्यार्थियों ने ही दाखिला लिया है । इसकी वजह देरी से शुरू की गई दाखिला प्रक्रिया को माना जा रहा है। शिक्षा निदेशालय की ओर से पांच जुलाई को टौणीदेवी महाविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी किए थे। ऐसे में 10 दिन में महज छह विद्यार्थियों ने ही दाखिला लिया है।
टौणी देवी महाविद्यालय की अपेक्षा जिले के अन्य महाविद्यालयों में शिक्षा विभाग की ओर से तीन जून से दाखिला प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी किए गए थे जिससे विद्यार्थी समय रहते प्रथम वर्ष में दाखिला ले सकें लेकिन टौणी देवी महाविद्यालय में देरी से दाखिला प्रक्रिया के निर्देश जारी होने के कारण विद्यार्थी समय पर दाखिला नहीं ले पाए हैं।
टौणी देवी कॉलेज में दाखिला प्रक्रिया को लेकर हमीरपुर महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों को कार्यभार सौंपा गया है। महाविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया को लेकर स्टाफ सदस्यों की ओर से अभियान चलाया गया जिससे ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी महाविद्यालय में दाखिला ले सकें। लेकिन दाखिला प्रक्रिया की अधिसूचना देरी से जारी होने के कारण विद्यार्थी महाविद्यालय में दाखिला नहीं ले पाए।
इस बारे में कार्यकारी प्राचार्य डॉ. प्रमोद पटियाल ने कहा कि महाविद्यालय में प्रथम वर्ष छह विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। उन्होंने अभिभावकों से महाविद्यालय में बच्चों का दाखिला करवाने की अपील की है।